About Us

तथागत भगवान बुद्ध ,संत कबीर, संत रविदास , महामना ज्योतिबा राव फूले एवम् माता सावित्री वाई फूले तथा बाबा गाङगे ,छत्रपति साहूजी महाराज , ई० वी० रामासामी पेरियार ,बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर की अनुकंपा से ,मैं डॉ. बृजेंद्र सिंह बौद्ध , सहायक प्राध्यापक-अर्थशास्त्र विभाग,बुंदेलखंड महाविद्यालय,झांसी,उत्तर प्रदेश में दिनांक 13/03/2001 को कार्यभार ग्रहण करने में सफल हुआ ।

महापुरुषों की अनुकंपा से मैं डॉ.बृजेंद्र सिंह बौद्ध दिनांक 19/10/2009 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सदस्य – उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग,प्रयागराज नामित किया गया।इसके साथ मेरे द्वारा General secretary- Bundelkhand University Teacher’s Association (BUTA) Jhansi UP , तथा General secretary-Bundelkhand University Teacher’s welfare Association,Jhansi UP एवं Chairman-Child Welfare committee, jhansi UP. के पद पर कार्य करने का अवसर मिला।

बुंदेलखंड महाविद्यालय,झांसी में वरिष्ठ प्रवक्ता -अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत हूँ ।मेरे द्वारा 06 पुस्तकें का प्रकाशन तथा 40 शोधपत्र , 05 chapter in books तथा 200 वेबिनार ,50 सेमिनार में प्रतिभाग किया ।एक वृहद् परियोजना पूर्ण की एवं एक सूक्ष्म परियोजना पर कार्य प्रगति से चल रहा है।